Ticker

6/recent/ticker-posts

मोदरान नगर सहित जिले के कई गावो मे हल्की बुंदाबुदी से गर्मी से राहत मिली

मोदरान सहीत क्षैत्र मे दिनभर उमस ने किया परेशान, दोपहार  को हल्की बूंदाबांदी से मिली राहत

मोदरान न्यूज
जेजे राजपुरोहित

जालोर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की बारिश

मोदरान न्यूज |
जालोर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शनीवार दोपहर  को हल्की बूंदाबांदी हुई। दिनभर तेज उमस के बावजूद तेज बारिश नहीं बरसने से लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल पाई। इधर, दोपहर तक उमस का वातावरण बना हुआ था, जबकि मोदरान,सेरणा,भीमपुरा,मडगाव,मोदरान गाव व  बाकरारोड मे जम कर बारीश हुई वही कई गावो मे रुक-रुककर बूंदाबांदी हो रही थी।

जालोर शहर में दो दिन पहले हुई तेज बारिश के बाद से उमस का वातावरण बना हुआ था। शनीवार को सवेरे से ही तेज उमस थी, जबकि आसमान में बादल छाए हुए थे। दोपहर होते-होते काले बादल उमड़ आए और तेज हवाएं चलने लगी, लेकिन कुछ ही देर बाद हवाएं रुक गई। और तेज गती से  बूंदाबांदी शुरू हुई, लेकिन सड़कों को गीला करके रुक गई। दो दिन से उमस के कारण लोग परेशान नजर आए।
बाकरारोड । कस्बे समेत क्षेत्रभर के गांवों में शनीवार दोपहर एक बजे आसमान में बादल गरजने के साथ तेज बारिश हुई। दिनभर की उमस के बाद हुई बारिश से मौसम में हल्की ठंडक हुई, लेकिन उमस एवं गर्मी से राहत नहीं मिली। शाम तक हल्की व तेज  बारिश का दौर जारी था।

लाइटें गुल, ढाई घंटे तक फॉल्ट नहीं ढूंढ पाए कर्मचारी

मोदरान . कस्बे सहित आसपास के गांवो में शनीवार को  करीब एक बजे हल्की व तेज बारिश हुई। इस दौरान बिजली आपूॢत बंद रहने से ग्रामीणों को उमस के चलते परेशानी हुई। पहली बार बारिश के दौरान लाइनो में फॉल्ट हो जाने गया जिससे दोपहर एक बजे से समाचार लिखे तब तक बिजली आपूॢत ठप रही। इधर ढाई घंटे तक मशक्कत करने के बाद भी विभाग के कार्मिक फॉल्ट नहीं ढूंढ पाए, जिसकी बदौलत देर शाम तक लाइट नहीं आने से ग्रामीणों का गर्मी उमस के मारे बुरा हाल रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ