Ticker

6/recent/ticker-posts

अगर आपको फटी एडियो से शर्मिदा होना पडता है तो अब परेशान होने की जरुरत नही है करे निंबू का इस्तेमाल


फटी एड़ियों से नहीं होना पड़ेगा शर्मिंदा , ये ट्राई करें ...


मोदरान न्यूज
जेजे राजपुरोहित
जयपुर। ।
अगर आपको फटी एड़ियों से शर्मिदा होना पड़ता है तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसे में नींबू का इस्तेमाल आपको इस परेशानी से निजात दिला सकता है। नींबू से पैरों की सुंदरता को आसानी से बढ़ाया जा सकता है। आपको नींबू को लगाना नहीं है। बस उसकी स्लाइस को मोजे में रखकर सोना है। इसक लिए आपको बड़े साइज का नींबू लेना है, जिससे पूरी एड़ी कवर हो जाए।

इससे रात भर आपकी एडि़यां मॉश्चराइज होती रहेंगी और फटी एडि़यों की समस्या भी खत्म हो जाएगी। मोजे में नींबू को एक से दो घंटे भी रख सकते हैं। अच्छे रिजल्ट के लिए पूरी रात नींबू को पैरों में रखा रहने दें। पहले दिन से ही आपको फर्क दिखने लगेगा।

नींबू का रस के​मिकल पीलिंग के तौर पर काम करता है, जो एड़ियों की फटी और ड्राई स्कीन हटा कर इन्हें कोमल और मुलायम बनाता है। ऐसे में आप इनसे एड़ियों को खूबसूरत बना सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ