*मई 1999 , कारगिल युद्ध की शुरुआत हुई थी ... करीबन दो महीने चला था यह युद्ध।*
*हर कोई देशभक्ति के जज्बे से लबरेज़ होगा उस वक्त यकीनन।*
*लेकिन कभी कभी मैं उन परिवारों के बारे में सोचता हूं जिनके घर के बेटे उस जंग में मौजूद थे ... हम कितना ही बार कह लें कि हम समझ सकते हैं कितना मुश्किल रहा होगा वो समय उनके लिए ... लेकिन मैं एकरार करता हूं कि कोई भी उस बैचेनी को महसूस नहीं कर सकता जो उस वक्त उन परिवारों ने की होगी ... कोई फोन मोबाइल भी नहीं था उस समय ।*
*खैर दो महीने बाद 26 जुलाई को हमने जंग जीती मगर हमारे490 अधिकारी, जवान शहीद हुए जिनके कर्जदार हम ताउम्र रहेंगे। आज 17 वी जयन्ती पर नमन करते है उन्हें।।*
*सलाम है मेरा ...हर उस व्यक्ति को जिनका इस युद्ध में योगदान रहा*
*यह देश आपका सदा आभारी रहेगा ।।*
*नमन है मेरे शहीद भाई पुरोहित जबरसिंह जयसिंहजी मोदरान को जिन्होने कारगिल युध्द में भाग लेकर देश को विजय दिलाई *
*#सैल्युट_जय_हिन्द_कि_सेना*
*✍जेजे राजपुरोहित*
* मोदरान न्यूज *
0 टिप्पणियाँ