Ticker

6/recent/ticker-posts

सायला मे राजपुरोहित समाज की एकता की भव्य रैली मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया

*सायला मे राजपुरोहित समाज की भव्य रैली*
*मोदरान न्यूज सायला*
*✍��जेजे राजपुरोहित*
जालोर जिले के  सायला पंचायत समिति में आज  समस्त36कौम व  राजपुरोहित समाज  ने पंचायत समिति मुख्यालय पर सोमवार को एकत्रित होकर  बाद में रैली निकालते हुए उपखंड अधिकारी सायला  को ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने ज्ञापन में बताया कि
पिछले दिनों राजपुत समाज विशेष की ओर से आहोर में रैली निकालकर आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित के विरोध में नारेबाजी करते हुए अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल किया। जिस कारण पूरे राजपुरोहित समाज बंधुओं को ठेस पहुंची है। ज्ञापन में बताया कि कुछ संमाजकंटक समाज में इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल कर आपसी सौहार्द को बिगाडऩे का काम कर रहे हैं। जिसका राजपुरोहित समाज घोर विरोध करते हुए कार्रवाई की मांग कर रहा है। उन्होंने रोष प्रकट करते हुए रैली निकाली और बाद में मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ईस अवसर पर राजस्थान सरपंच संघ के प्रदेश मंत्री राजपुरोहित गिरधारी सिंह राजपुरोहित मोदरान सरंपच , जालोर उपप्रधान उमेदसिंह राजपुरेहित नून , सायला सरपंच सुरेशसिंह राजपुरोहित  सहीत कई राजपुरोहित समाज बंधुओ के नेतृत्व हजारो की संख्या समस्त राजपुरोहित समाज और 36 कौम  ने सायला में आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित के समर्थन में विशाल रैली निकाल कर उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया ।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ