*मोदरान का आयुर्वेदिक औषधालय भवन क्षत्रीग्रस्त, हादसे की आशंका*
*मोदरान न्यूज*
*✍जगमालसिंह जे मोदरान*
स्थानीय श्री आशापुरी माताजी से-मोदरान गॉव जाने वाले मुख्य रोड पर बना आयुर्वैदिक औषधालय के भवन की दशा दिनोदिन खस्ता हो रही है जिससे कभी भी हादसे का सबव बन सकता है
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोदरान गांव पिछले पांच वर्षो से क्षत्रीग्रस्त व जर्जर आयुवेदिक औषधालय भवन जर्रर हालात होने के कारण बन्द पडा है वही आयुर्वैदिक औषधालय राजकिय चिकीत्सालय के एक कमरे मे चलाया जा रहा है वही विभाग का ये भवन तो बना हुआ है लेकिन भवन जर्जर व दरारे आने के कारण बरसात मे पानी टपकता है वही ये भवन बने भी कुछ लम्बा समय नही हुआ लेकिन भवन निर्माण करने वाले ठेकेदारो ने घटीया किस्म की सामग्री का प्रयोग करने के कारण पहली बार बरसात मे ही पानी टपकना शुरु हो गया था वही जिला आयुवैदिक औषधालय के जिलाप्रभारी को ग्राम पंचायत व स्थानिय आयुर्वेदिक औषधालय के कर्मचारीयो ने भी कई बार पत्र लिख कर ईस भवन को मरम्मत करवाने या नया भवन बनाने के लिए प्रस्ताव लिया जाये लेकिन लगभग पांच वर्षो के बाद भी किसी भी जिला प्रसासन या ग्राम पंचायत ने कोई कायर्वाही नही किया है यदी जिला प्रशासन मोदरान के भामाशाहों को आग्रह करे तो भी नवीन आयुवेर्दिक चिकीत्सालय भवन बनाया जा सकता है लेकिन भवन नही होने के
कारण पुर्न रुप से ग्रामिणो को आयुवेर्दिक औषधी का लाभ नही मिल पाता है वही क्षत्रीग्रस्त भवन को ढहा कर नया भवन बनाना चाहीए
♨
ईन का क्या कहना है-
*मोदरान मे पुर्व मे प्रशासन द्रारा बनाया हुआ आयुवैदिक चिकीत्सालय भवन बहुत जर्जर व क्षत्रीग्रस्त हो चुका है भवन की छत से बरसात के मौसम मे पानी टपकता है ईस कारण नया भवन बन जाये तो ग्रामिणो को अच्छी तरह से आयुर्वैदिक चिकीत्सा सुविधा मिल सकती है वही मैने 15दिन पहले ही चिकीत्सालय भवन के लिए जिला आयुर्वैदिक चिकीत्सालय जालोर को लिखा है*
-मुकेश परमार
आयुवैदिक वैध, आयुवैदिक औषधालय मोदरान
♨
*हमने ग्राम पचायत से प्रस्ताव लेकर जिला प्रसासन को भेजा है वहा से आदेश आने पर मोदरान मे बने पुराने व क्षत्रीग्रस्त भवन को ढहाया जायेगा तथा जरुरत के मुताबिक नवीन भवन बनाया जायेगा*
✍-गिरधारीसिंह राईगोणी , सरपंच मोदरान
♨
*यदि समय रहते ही जिला प्रशासन ईस क्षत्रीग्रस्त आयुरवैदिक औषधालय भवन की शुद्ध नही लेती है तो ये कभी भी गिर कर हादसे का सबब बन सकता है*
-✍विक्रम सिंह चम्पावत
समाजसेवी, ग्रामीण मोदरान
♨
*मोदरान के आयर्वैदिक भवन. व आस पास की भुमि लावारीश पडी है कई बार लोगो ने औषधालय की जमीन पर कब्जा कर दिया था लेकिन ग्राम पंचायत की जागरुकता के कारण अतिक्रमण हटाया गया वैसे समय रहते ही ईस भवन का नवीनीकरण बहुत जरुरी है वरना फिर अतिक्रमण हो सकता है*
✍-पीरसिंह राजपुरोहित
वरीष्ट्र सामाजिक कार्यकक्ता ,मोदरान
*♨फोटो♨- जेजे राजपुरोहित मोदरान*
*क्षत्रीग्रस्त आयुर्वैदिक भवन हादसे को न्यौता देते हुए मुख्य मार्ग पर खडा है*
0 टिप्पणियाँ