Ticker

6/recent/ticker-posts

मोदरान सरपंच के विकास कार्यो की हुई प्रशंसा पांच पंचायतो के सरपंच व विकास अधीकारी ने दि बधाई

मोदरान सरपंच राजपुरोहित के सराहनीय कार्यो की प्रशंसा हुई

मोदरान न्यूज
✍��जगमालसिंह मोदरान

ग्राम पंचायत मोदरान मे मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना द्रारा किये गये कार्यो का शनीवार को पांच ग्राम पंचायतो व पंचायत समिती  जसवन्तपुरा के कार्यवाहक विकास अधीकारी रमेश शर्मा ने निरीक्षण कर ग्राम पंचायत मोदरान के सरपंच गिरधारीसिंह राजपुरोहीत  की सराहनिय भुमिका रहने व अनुभव को देखते हुए  सभी ने भुरी भुरी प्रशंसा किया

प्राप्त जानकारी के अनुसार निरीक्षण के दौरान  दांतलावास सरपंच विरेंन्द्रकुमार ,ग्रामसेवक मनोहरसिंह , राजीकावॉस सरपंच मीठालाल चौधरी , गजीपुरा सरपंच रेखा कुवर , पावली सरपंच अमिया देवी चौधरी, कार्यवाहक विकास अधीकारी रमेश  शर्मा व जेटीओ  शयामल सिंह अमित सिंह ने मोदरान ग्राम पंचायत क्षैत्र मे शनीवार को निरीकक्षण कर मोदरान के  पदेन सचिव - ग्राम सेवक शैतान सिंह राठौड ,व मोदरान ग्राम पंचायत सरपंच गिरधारीसिंह राजपुरोहीत व सभी वार्ड मेम्बरो की सभी पंचायतो ने भुरी भुरी प्रशंसा कर बधाई दी 
ईस अवसर पर सरपंच राजपुरोहित ने अपने ग्राम पंचायत क्षैत्र मे किये गये सभी विकास कार्य निम्बडा नाडी , धोरा पाल ,गाव का मुख्य तालाब, आशापुरी देवालय तालाब, नाली खुदाई व कई जगह धोरा पाली के किये गये सभी कार्यो का निरीक्षण करवाया व ऱाजपुरोहित ने अपना अनुभव बताया  व सबको कार्य दिखाया तब सभी पंचायतो ने भुरी भुरी प्रशंसा कर बधाई दी

फोटो -  1,2.           मोदरान सरपंच राजपुरोहित के कार्यो का निरीकक्षण करते हुए विकास अधीकारी व अन्य ग्राम पंचायतो के सरपंच व ग्राम सेवक आदी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ