Ticker

6/recent/ticker-posts

दीवाली में मोदी सरकार का तोहफा 20 रुपये में डीजल और 30 रुपये मे होगा पेट्रोल!

दीवाली में मोदी का तोहफा 20 रूपये डीजल और 30 रूपये में होगा पेट्रोल !
Aap Ki Khabar
27 Sep. 17:59
मोदरान न्यूज
नई दिल्ली - अच्छे दिन आने वाले हैं यह जुमला मोदी सरकार के आने से पहले ही चलने लगा था लेकिन अब 20 रूपये में डीजल और 30 रुपये में पेट्रोल की खबर से इस महगाई के ज़माने में एक बड़ी राहत मिल सकती है । एक वेबसाइट ख़बरों पर अगर यकीन करें तो मोदी सरकार दीपावली से 20 रूपये में डीजल और 30 रूपये में पेट्रोल की खबर प्रकाशित किया है हालांकि इस खबर की आधिकारिक कोई पुष्टि नहीं है । न ही आपकी खबर इस खबर की पुष्टि करता है । केन्द्र सरकार के लगातार चर्चे होते आ रहे है इसमें कुछ अच्छे सुनने को मिलते है तो कुछ खिलाफ लेकिन इस बार दीपावली पर मोदी सरकार लोगों को बड़ा तोहफा देने जा रही हैं. सूत्रों की माने तो मोदी सरकार दीपावली से डीजल के दाम 20 रूपये लीटर और पेट्रोल के दाम 30 रूपये लीटर करने जा रही है. अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की गिरती कीमतों और तेल निर्यातक देशों के साथ बनते अच्छे संबंधों की वजह से मोदी सरकार ने यह फैसला किया है |

अगर ये फैसला सही साबित हुआ तो लोगोँ को पेट्रोल और डीजल से काफी फायदा होगा और वो इस खर्चे को कम कर सकेंगे|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ