राजपुरोहित बने ऑल इंडिया बैग्लस मर्सेन्ट ऐसोसियन के वाईस प्रेसीडेन्ट
♨मुम्बई न्यूज♨
✍��जेज राजपुरोहित
मुम्बई मायानगरी मे सोमवार को जालोर जिले के नुन गांव के राजपुरोहित समाज के विजयराज राजपुरोहित को ऑल इंडिया बोम्बे बैंग्लस मर्चेंट एसोसियन के वाईस प्रेसिडेन्ट बने जाने पर राज्य के राजपुरोहित समाज व आल इंडीया बैग्लस के व्यापारीयो में खुशी की लहर छा गई
प्राप्त जानकारी के अनुसार जालोर जिले के नुन गांव के विजयराज राजपुरोहित मुम्बई मे हमारे तीसरे भोईवाडा मे राजपुरोहित मित्र मंडल गौ रक्षा व समाज सेवा में सबसे आगे बढ चढ कर हिंसा लेकर सबका साथ सबका विकास करने के लिए हर समय तत्थ पर रहते है
मुम्बई मे पहली बार किसी राजपुरेहित को मर्चैंट का पद मिला है जिस कारण राजपुरोहित समाज के लोगो व उत्तर भारत ,राजस्थान से लेकर केरला , तमिलनाडु , आन्धप्रदेश ,तेलंगाना के व्यापारीयो मे खुशी की लहर दौड गई वही आज सुबह से ही राजपुरोहित को बधाई देने के लिए लोगो का तांता लगा रहा
0 टिप्पणियाँ