Ticker

6/recent/ticker-posts

जालोर : नुन ग्राम पंचायत सरपंच पद पर विजय राजपुरोहित का भव्य स्वागत

विजय हुए सरपंच का ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत





मोदरान न्यूज़ एजेंसी
जगमालसिंह राजपुरोहित 





बुधवार को जालोर पंचायतसमिति की 29 ग्रामपंचायतों का चुनाव था। सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मतदान हुआ, इसके बाद देर शाम तक नतीजे सामने आए, जैसे ही नतीजे आने शुरू हुए तो जीते हुए उम्मीदवार के समर्थकों में जोश भर आया। जैसे ही जीत हुई तो युवा वर्ग जश्न में डूब गया।





वैसे ही जालोर जिले के मोदरान निकटवर्ती नून ग्रामपंचायत में चुनाव के दूसरे चरण के तहत नून में गांव की नई सरकार बनने के बाद खुशी का माहौल देखेने को मिला। बुधवार शाम गीतादेवी धर्मपत्नि हमीरसिंह राजपुरोहित के सरपंच बनने के बाद समर्थकों ने जमकर गुलाल उड़ाया और देर रात तक जश्न मनाया गया। युवा वर्ग डीजे पर नाचते-गाते हुए खुशियां मनाते हुए दिखाई दिए। युवाओं ने लड्डू बांटकर एक दूसरे के साथ खुशी जाहिर की।

वही नून नरपुरा के समस्त ग्रामवासियों का आभार जताते हुए नवनिर्वाचित सरपंच गीता देवी ने कहा कि समस्त ग्रामवासियों, युवाओं और महिलाओं के सहयोग से चुनाव लड़ लड़ा था। आज तक गाँव के लिए जो काम किया है उसके आधार पर ग्रामीणों का भरपूर समर्थन मिला। जनता का जो आशिर्वाद मिला है उसी आशीर्वाद के साथ नून ग्राम पंचायत को स्वच्छता, विकास, शिक्षा के साथ साथ सभी मामलें में सबसे आगे रखने का प्रयास करूंगी। उन्होंने कहा कि सरकार के योजानाओं का लाभ गरीब और सभी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ