मोस्ट वॉन्टेड आंतकवादी दाऊद की मौत की खबर पर छोटा शकील ने दिया बड़ा बयान
MODRAN NEWS
DainikSaveraTimes.com
29 Apr , 2017
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक दुनिया के सबसे कुख्यात डॉन दाऊद इब्राहिम की हालत खराब है और करीब करीब वो मर चुका है, लेकिन दाऊद के सहयोगी छोटा शकील ने एक रिपोर्ट में दाऊद की मौत की खबर को सिरे से नकार दिया है और उसने कहा कि दाऊद ठीक है और भाई( दाऊद )की मौत की खबर झूठी है।
गौरतलब है कि कुछ पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार भारत का मोस्ट-वॉन्टेड आतंकवादी दाऊद की हालत गंभीर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दाऊद को कराची के कंबाइंड मिलिटरी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। ब्रेन सर्जरी के बाद उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 22 अप्रैल को उसके ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन हुआ था। उसे आखिरी बार 19 अप्रैल को देखा गया था। अपुष्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक दाऊद अपनी आखिरी सांसें गिन रहा है। कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि उसकी करीब-करीब मौत हो चुकी है।
बता दें कि दाऊद इब्राहिम 1993 के मुंबई बम धमाकों के बाद देश से फरार हो गया था। मुंबई सीरियल ब्लास्ट में 257 लोगों की मौत हुई थी और 700 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। पाकिस्तान में वह आईएसआई और वहां की सेना के संरक्षण में रह रहा है और वहीं से अपनी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता है। वह पाकिस्तान में बैठकर हत्या, फिरौती, मादक पदार्थों की तस्करी जैसी गतिविधियों को संचालित करता है। अमेरिका ने भी उसे वैश्विक आतंकवादी घोषित कर रखा है।.
0 टिप्पणियाँ