मोदरान के आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय का सैकेंडरी परीक्षा परिणाम सर्वश्रैष्ट 87.14% रहा|
मोदरान न्यूज
जे जे राजपुरोहित
08.06.2017.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वी सैकेंडरी परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित हुआ जिसमें जालोर जिले के मोदरान स्टेशन के आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का परीक्षा परिणाम 87.14%रहा जिसमें 61छात्र-छात्रों ने परीक्षा दी जिसमे प्रथम श्रेणी से 14, द्वितीय श्रेणी 24, तृतीय श्रेणी 23 छात्र रहे जिसमे मोदरान के निखील चौधरी ने 82.50% सुरेश कुमार ने76.33% व उमा कवर ने 70.83%अंक प्राप्त किये
छात्र निखील चौधरी ने विद्यालय मे प्रथम स्थान लाने पर मोदरान न्यूज से बताया कि मेरे विद्यालय के सभी गुरुजनो का पढाई मे काफी अच्छा सहयोग रहा वही मेरी व मेरे गुरुजनो कि दिन-रात की मेहनत का यह नतीजा है
जिसमें सबसे बेहतर पढाई मे व विद्यालय के अनुशासन मे जितेन्द्र सिंह चारण व्याख्याता व भुराराम प्रधानाचार्य का छात्र छात्राओ प्रति सहयोग रहा ||
1 टिप्पणियाँ
. खिरोड़ी के आदर्श राजकीय उ.मा.विद्यालय का सैकेंडरी परीक्षा परिणाम 100%रहा*
जवाब देंहटाएंखिरोड़ी के आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय का सैकेंडरी परीक्षा परिणाम सर्वश्रैष्ट 100% रहा|
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वी सैकेंडरी परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित हुआ जिसमें जालोर जिले के खिरोड़ी के आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100%रहा जिसमें 58 छात्र-छात्रों ने परीक्षा दी जिसमे प्रथम श्रेणी से 33, द्वितीय श्रेणी 24, तृतीय श्रेणी 01 छात्र रहे जिसमे खिरोड़ी की कमला राजपुरोहित ने 86.67% चन्दा राजपुरोहित ने 85. 67% व लक्ष्मी राजपुरोहित ने 83.83%अंक प्राप्त किये
बाबूलाल प्रधानाचार्य नें बताया की विद्यालय से कक्षा 10 वीं में 9 बालिकाएं व् 12 वीं में एक बालिका को गार्गी पुरष्कार मिलेगा || 🌹 //हार्दिक बधाई//🌹
हर वर्ष की भाँति इस सत्र(2017)मे आदर्श राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय ख़िरोड़ी में कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम शानदार रहा इसका श्रेय विद्यालय के गूरुजनों को दिया जाता हैं उनकी मेहनत का परिणाम आज हमारे सामने हैं राजपुरोहित युवा संगठन की ओर से विद्यालय परिवार को हार्दिक बधाई एवं भविष्य मे इससे भी बेहतर परिणाम की आपसे आशा रखते है।हमारे विद्यालय के चमकते सितारे निम्न प्रकार है
1.कमला/मोङुराम राजपुरोहित 86.67%
2.चन्दाकुमारी/लक्ष्मणजी राजपुरोहित85.67%
3.लक्ष्मी/जामताजी राजपुरोहित83.83%
4.सुशीला/मोङुराम राजपुरोहित82%
5.संगीता/खेराजराम राजपुरोहित 80%
6.किरणकंवर/भवराजी राजपुरोहित 79.17%
7.रिंका/तगराज सोनी 76.83%
8. .उर्मिला/मसराराम राजपुरोहित76.83%
9.ममता/लसुराम राजपुरोहित75.17%
10.दीपिका/मसरसिंह राजपुरोहित 73.33%
11.गायत्री/सांवलचन्द सोनी 72.50%
12.भागवंती/नरसीराम जाट71.67%
इन सभी होनहार प्रतिभाओं को राजपुरोहित युवा संगठन की ओर से हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं
शिक्षा ही जीवन का आधार है
🌹🌹🌹🌹