Ticker

6/recent/ticker-posts

आठवीं बोर्ड मे महत्त्वपूर्ण स्थान प्राप्त करने पर चामुंडेरी की कसक अग्रवाल का सम्मान

चामुंडेरी की कसक अग्रवाल का सम्मान

मोदरान न्यूज
जे जे राजपुरोहित

पाली जिले के बाली तहसील के चामुंडेरी गाव की 12 वर्षीय बालिका कसक कुमारी पुत्री पिंटू अग्रवाल ने पी एस बी सेकेंडरी इग्लिश मीडियम स्कूल नाना में अध्ययन कर आठवी बोर्ड में अपना महत्वपूण स्थान बना कर आदिवासी अचल का नाम रोशन  करने पर गाँव समाज और छात्राओ में ख़ुशी का माहौल है वही कसक अग्रवाल को बधाई देने वालो का ताता लगा हुआ है।
गौरतलब है की कसक अग्रवाल ने स्कूल से आकर घर पर ही नियमित पढाई की ना ट्यूशन ना अतिरिक्त शिक्षा अध्ययन उसके बावजूद बच्ची के होसलो की उड़ान ने बेहतर परिणाम लाये जो अपने  परिवार जनों के साथ आमजन के लिए बेहतर सन्देश है।
कसक अग्रवाल ने आगे इंजीनियर या प्रसासनिक सेवा में जाने का जज्बा रखती है मोदरान न्यूज कसक के हमेशा उज्ज्वल भविष्य की  कामना करता है||

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ