एक हफ्ते से लापता राजस्थानी युवक का कोई सुराग नही,थाने में दर्ज कराई गुमसुदगी
मोदरान न्यूज़(बैंगलोर)|
7/06/2017
शहर के मर्थाहल्ली बाजार में कपड़ो का व्यवसाय करने वाले नाथूसिंह के भाई सुमेर सिंह 31मई से लापता है। लापता युवक के परिजनों ने पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। जानकारी के मुताबिक बैंगलोर के मर्थाहल्ली में रहने वाला सुमेरसिंह राजपूत राजस्थान के जालोर जिले के मडगांव का रहने वाला है ओर 31मई को अपने दुकान से रोजाना की तरह से घर जाने के लिए निकला था। वह रात को घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसे आस-पास व रिश्तेदारों के यहां पता किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं लगा।
0 टिप्पणियाँ