Ticker

6/recent/ticker-posts

1990के बाद पहली बार सुकरी नदी दोनो तट पर 26 पुलिये तक पानी की आवक

मोदरान न्यूज
जे जे राजपुरोहित

जालोर जिले के मोदरान
के निकटवर्ती सुकरी नदी मैं पहली बार 1990 के बाद 26 पुलिया तक पानी दोनो तट पर भरपुर  आया है सुबह सात बजे से पानी की  गत्ति तेज हो रही है वही मोदरान बाकरारोड मार्ग पर कल शाम को चार बजे से ही भारी पानी की आवक रपट पर आ जाने के बाद से बंद है वही रानीवाडा काबा के पास एक अज्ञात व्यक्ति को पानी से बहने की  जानकारी मिली थी वही मोदरान रेलवे स्टेशन सहीत आस पास मे बाढ का  खतरा भी मडरा  रहा है वही लोगो का  हुजम सुबह से ही सुकरी  नदी के पुलिये पर देखने को मिल रहा है जन समय न्यूज के लिए मोदरान से जे जे राजपुरोहित

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ