आजादी सात दशक बाद भी डामरीरण मार्ग नही ,मोदरान की ढाणी के ग्रामिण बेहाल
मोदरान न्यूज
जे जे राजपुरोहित
जालोर जिले के मोदरान के मोदरान की ढाणी
पर आज़ादी के 70 साल बाद भी डामरिकरण सड़क एक बार भी नही बनी , यहा ढाणी पर 2000 ग्रामिण निवास करते है उनको मोदरान ग्राम पंचायत, स्कूल ,रेलवे स्टेशन औऱ मोदरान के अस्पताल आने में कच्चे मार्ग से आना पड़ता जो कि बरसात के मौसम में पानी भर जाने ते कारण मार्ग बंद हो जाता है अगर मोदरान से मोदरा ढाणी तक डामरीकरण सड़क का निर्माण हो जाता है तो मोदरान ढाणी सहित आसपास के 48 गांवो को व लोगो को भीनमाल आने जाने की दुरी कम हो जाएगी औऱ एक नया मार्ग भी मिल जायेगा
0 टिप्पणियाँ