Ticker

6/recent/ticker-posts

मोदरान स्टेशन पर हरे चारे से भरी टेक्टर ट्रोली पलटी कोई हताहत नही

मोदरान स्टेशन पर स्कुल के मैन गेट के आगे टेक्टर  ट्रोली  पलटी  बडा हादसा होते होते टला

जगमालसिंह राजपुरोहित
मोदरान न्यूज

मोदरान स्टेशन पर सड़क मार्ग पर गड्ढे पडने कि वजह से शुक्रवार को  सुबह हरे चारे से भरा टेक्ट्रर ट्राली  पलटी  खा गया
गणीमत यह रही की टेक्टर  ट्रोली राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के मुख्य द्वार के आगे सामने व विधुत ट्रांसफॉर्मर के बीच पलटी  खाया लेकिन कोई बडा हादसा होते होते बच गया
ग्रामीणो ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग को सडक निर्माण के लिए स्वीकृति भी हो चुकी है लेकिन सडक निर्माण नही होने से मोदरान से धानसा जाने आने  राहगीरो व वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है वही मोदरान स्टेशन से बाकरारोड सडक मार्ग पर भी गड्ढे पडने से आवागमन मे परेशानी हो रही है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ