मोदरान मे न्याय आपके द्वार शिविर मे कुछ अधिकारी नही आये तो ग्रामीणों को मिला सिर्फ नाम मात्र का मौका
मोदरान न्यूज
13/07/2017
मोदरान गांव के अटल सेवा केंद्र में राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत न्याय आप के द्वार शिविर का आयोजन गुरुवार को शिवीर प्रभारी नायब तहसीलदार भागीरथ विश्नोई, सरपंच गिरधारीसिंह राजपुरोहित मोदरान चिकित्सालय से डॉ.कल्पेश पटेल चिकित्सक, चम्पालाल सोलंकी , चिरंजीलाल महावर (लैब टेकनिस्यन), आयुर्वेद औषधालय से वैध डॉ मुकेशकुमार , पशु चिकित्सासय से डॉ हंसराज मीना ,कृषि से ताराचंद मीना, विधुत विभाग से फिरोज अख्तर कनिष्ठ अभियंता मोदरान, जलदाय विभाग से मनीष कुमार कनिष्ठ अभियंता रामसीन,पंचायत प्रचारक रामलाल विश्नोई ,सुचना सहायक निशांत शेखर , पटवारी भीखाराम तवाव,लीला राम मोदरान केवाराम धानसा .., आर आई शम्भुसिंह चांदुर , राधेश्याम राजपुरोहित मोदरान ग्राम सेवक हरीराम विश्नोई , सहित अन्य विभागों के अधीकारियों व कर्मचारियो की मौजूदगी मे आयोजन किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिविर के दौरान मोदरान सरपंच गिरधारीसिंह राजपुरोहित व नायब तहसील दार भागीरथ विश्नोई आमजन को राहत पहुंचाने के लिए सुबह से शाम तक लोगों के बीच मे उपस्थिति रहे |
लेकिन कुछ अधिकारीयो की अनुपस्थति के कारण लोगो मे मायुसी रही
शिवीर मे पशुपालन विभाग के 9 पशुपालको को दवा वितरण किया,आयुवैदिक औषधालय से 20 पुरुष-महिलाओं को दवाओं,चिकित्सा एव स्वास्थ्य विभाग के 95 पुरुष-महिलाओं को चेकअप कर दवाईयों का वितरण किया गया गया ,20 भामाशाह कार्ड पंचायत सहायक रमेश जीनगर ,राजस्व विभाग के नामांकन30, खातादरसती 15, प्रतिलीपी 30,बंटवारे 2 व शुद्धी पत्र एक जन के कार्य किया गया
ईस अवसर पर सुबह सेऩ ही सैकड़ों ग्रामीण व वार्ड पंच व सभी विभागों के कर्मचारी भी उपस्थित रहे लेकिन ग्रामीणों ने बताया की उप खंड अधिकारी व विकास अधिकारी की अनुपस्थिति से शिविर में कुछ भी काम नही हो पाया यहा पर दुसरी बार राज्य सरकार की ओर से ये शिविर आयोजन की मात्र औपचारिकता निभाई गईं। ज्ञात रहे कि पुर्व मे भी यहा पर 20जुन को शिविर का आयोजन किया गया लेकिन ईस बार भी पट्टे व कई कार्य नही होने पर लोगो को मे मायुसी हाथ लगी.
ग्रामीणो को का आरोप है कि मोदरान की कई समस्या़ए है लेकिन अधिकारी यहा आने मे कत्तराते है ग्रामीण सुबह से ही अधिकारीयो का ईन्तजार करते रहे यहा पर रेलवे क्रासिंग सी 74 आशापुरी माताजी का मुख्य मुद्दा था लेकिन कोई अधिकारी नही आने से पुरे दिन ग्रामीण रहे परेशान!/
0 टिप्पणियाँ