Ticker

6/recent/ticker-posts

मोदरान: मौत का तांडव मचा रहा है बिजली विभाग लेकिन विभाग मौन

मोदरान: मौत का  तांडव मचा रहा है बिजली विभाग लेकिन विभाग मौन

मोदरान न्यूज
जे जे राजपुरोहित
22जुलाई2017

मोदरान के निकटवर्ती सैरणा गांव में छगनलाल नाथाजी माली के कृषि बेरे   पर शनिवार को सुबह बिजली का  करंट लगने से एक युवक की  मौत हो गई
मृत्तक  के पुत्र मंगलाराम भील ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करवा कर मोदरान जीएसएस पर लगे हेल्पर  लाईनमेन छोगाराम विश्नोई को गिरफ्तारी की मांग को लेकर पोस्टमास्टम करने बाद शाम साढे सात बजे तक शव को लेने से इन्कार करने लगे लेकिन पुलिस सीआई बाबुलाल  सहीत पुरा स्टाफ मौके पर  तत्परता के साथ कार्यवाही करते हुए लाईनमेन  छोगाराम  विश्नोई  को गिरफ्तार कर दिया  प्राप्त जानकारी  के अनुसार  मोदरान  33 के वी जीएसएस पर मोबाईल फोन कर छोगाराम  से  सुबह10:15बजे बिजली कटवाने  का सटडाउन लेने के बाद सैरणा लाईनमेन  रुपाराम प्रजापत  ने अपने हेल्पर  आसुराम  पुत्र तगाजी भील(45) निवासी जुंझाणी की बिजली लाइन के टुटे तार को ठीक करने के बाद खम्भे के ऊपर चढ कर तार  लगा रहा था तब मोदरान  जीएसएस लाईनमेन छोगाराम विश्नोई ने अचानक गलती से बिजली लाईन शुरु करते ही अचानक करंट आ जाने के बाद खम्भे पर ही  तार मे करंट लगकर सीधे नीचे गिरने के कारण दर्दनाक हादसा हो जाने से हेल्पर  आसुराम  भील की  मौके पर ही मौत हो गई
घटना का  समाचार पाते ही  सैरणा मे तुरंत मोदरान चौकी प्रभारी विनोद पुनिया, कास्टेबल शक्तिसिंह,व देवेन्द्र कुमार,पुर्व सरपंच भवरसिंह  सोढा ,अशोक सिंह जेतावत ,ऱफिक कंडिया सहित सैकड़ों  ग्रामिण व स्थानीय जनप्रतिनिधि पहुच कर बिजली विभाग की  लापरवाही व नाकामी  का  जोर शोर से विरोध जताते हुए  वही क्षेत्र मे  पिछली चार मौते  के तांडव का  दोषी विभाग के कर्मचारीयो पर अधिकारी कोई कार्यवाही नही करने का विरोध कर रहे थे वही घटना के पांच घंटे बाद भी बिजली विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुँचे वही मौके प्रत्यकदर्शी किसानो ने बताया कि सवा दस बजे बिजली कटवाई  गई लेकिन आधे घंटे बाद अचानक बिजली आ गई जिससे एक हेल्पर  की  ही मौत हो गई यदी  पांच मिनीट पहले बिजली आ जाती  तो करीब पंद्रह लोग तार को जोेडने के लिए खिच रहे थे उन्हें भी कंरट  लग जाता तो मौत का  एक बडा तांडव मच जाता पिछले कई सालो से यहा क्षेत्र मे बिजली विभाग के हादसे से चार लाईनमेन व हेल्परो को करंट लगने से मौते  हो चुकी है लेकिन विभाग के अधिकारी कोई कार्यवाही करने मे सक्षम नही है वही सैरणा, मोदरान, मोदरां गाँव ,बासडाधनजी व धाणसा के कृषि बेरो  व बाजार मुख्य मार्ग पर निचे झुलते  तार हर समय मौत को दावत दे रही है जब कभी कोई बडा हादसा होगा तब ही बिजली विभाग जायेगा
वही पोस्टमार्टम होजाने के बाद  विद्युत विभाग के लाइन मैन छोगाराम  विश्नोई को गिरफ्तार करने के लिए मांग कर रहे हैं उसके बाद शव को  उठाएंगे पुलिस और ग्रामीणों के बीच वार्ता चला आखिरी मे कार्यवाही करते हुए लाईनमेन  छोगाराम  को बिजली विभाग ने एपीओ भीनमाल कर दिया व पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मोदरान चौकी लेकर गये वही गिरफतारी के बाद मृत्तक  परिजन शव को ले जाने को राजी हो गये थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ