मोदरान स्टेशन के प्लेटफार्म का काम पुरा नही होने से पिछले नौ साल से रेल यात्री परेशान, मगर विभाग नाकाम
मोदरान न्यूज
23/07/2017
जोधपुर मंडल के समदडी भीलडी रेलमार्ग पर स्थित मोदरान रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म का काम ब्राडगेज बनने के नौ साल बीत जाने के बावजूद भी पुरा नही होने से के कारण रेल मे चढने उतरने वाले यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है
शनीवार को रात्रि दस बजे ट्रेन नम्बर 12489 बीकानेर दादर सुपरफास्ट के छ: कोच प्लेटफॉर्म से बाहर रहने के बाद अचानक ट्रेन को आगे रवाना किया तो कई यात्री ट्रेन चलने के चक्कर मे भागे तो प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को ट्रेन चलने के कारण अफरा-तपरी होने लगी और प्लेटफार्म से उतरने चढने से फिछलने से हादसे का शिकार हो जाते लेकिन कुछ हादसा नही हो गया
वही प्लेटफार्म से तीन कोच फिर भी बाहर रहने से जहा प्लेटफार्म के पास पुलिया नम्बर 55 के ऊपर विकंलाग व महिला यात्री कोच रहने से कई बार महिला यात्री उतरने चढने पर लगभग पंद्रह बीच फुट गहरे गड्डे मे गिर जाने से हादसा हो जाने की सम्भावना होती है वही कई बार महिला व विकंलाग ईस गहरे नाले मे गिरने से चोटील हुए है वही हाथ पैर टुट गये वही प्लेटफॉर्म के बाहर गहरा अंधेरा भी रहता है
कई बार ग्रामीण यात्रियों व जनप्रतिनिधीयो ने मोदरान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक व दो की लम्बाई चौड़ाई बढाने की शिकायतें दर्ज करवाया वही मांग भी किया लेकिन रेल विभाग के आला अधिकारी कोई ध्यान नही दे रहे है वही अधिकारी चाहते तो प्लेटफॉर्म के बाहर मिट्टी डाल कर कुछ भी वैकल्पिक व्यवस्था कर सकते है लेकिन ऐसा लग रहा है कि जब तक रेल यात्रीयो के साथ कोई बडा हादसा नही होगा तब तक रेलवे अधीकारी कोई कार्यवाही नही करेगे|
0 टिप्पणियाँ