भीमपुरा ग्राम के उप स्वास्थ्य केन्द्र के तेरह महिनो ताला लगा, प्रशासन नाकाम
मोदरान
JJ MODRAN
12/08/2017
मोदरान के निकटवर्ती ग्राम भीमपुरा उप स्वास्थ केन्द्र पर तेरह महिने से ताला लगा होने से ग्रामिण चिकित्सा सुविधाओं से मोहताज हो रहे है वही चिकित्सा एव स्वास्थ्य विभाग के द्वारा राज्य मे कई योजनाएं चला रही वही कई गावो मे आज भी ग्रामीण चिकित्सा सुविधाओं से मौहताज है
मिली जानकारी के अनुसार भीमपुरा गाँव के ग्रामीणो ने बताया कि हमारे गाँव मे करीबन तेरह महिने से ड्राक्टर व नर्स का पद रिक्त होने से लोगो को ईस अतिवुष्टी व वर्षा से मौसमी बिमारीओ का फैलाव ज्यादा हो रहा है वही ग्रामीणो को दुर दराज ईलाज के लिए जाना पडना है ग्रामीण गेपाराम ने बताया कि हमारे गाँव मे बरसात से थुर गाँव के फुटा डेम का पानी भीमपुरा गाँव के दोनो तरफ आने से चारो तरफ से रास्ते बंद हो जाने पर लोगो को ऐसी स्थिति मे बहुत परेशानी होती है
ईस सम्बन्ध मे भीमपुरा सरपंच आशुराम देवासी ने बताया कि गाँव के चिकित्सा केंद्र मे एएनएम को लगाने के लिए कई बार जिला कलेक्टर जालोर व चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी जालोर को लिखीत व मौखिक मे भी कई बार बताया लेकिन अभी तक पद रिक्त होने से बरसात के मौसम मे ग्रामिणो को भारी परेशानी उठानी पड रही है
0 टिप्पणियाँ