*मोदरान मे 71 वे स्वाधीनता दिवस की तैयारीयां जोरो पर-----*
*कृष्णा जन्माष्टमी व स्वतंत्रता दिवस एक ही दिन होगे आयोजित ---*
मोदरान न्यूज
जे जे राजपुरोहित
जालोर।
मोदरान के आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण मे 71 वे स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य मे तैयारीयाँ जोरो पर चल रही है
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार स्वाधीनता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थानीय विद्यालय प्रागण मे आयोजित किया जायेगा जिसमे बालिका विद्यालय, पिंक मॉडल स्कुल व आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोदरान स्टेशन के छात्र छात्रों को मिष्टान व पुरस्कार की व्यवस्था महेन्द्र सिंह पुत्र जबरसिंह सोढा राजपुरोहित मोदरान गांव की तरफ से किया जायेगा वही विद्यालय प्रधानाचार्य भुराराम व प्रभारी शिक्षक प्रवीणसिंह ने विभिन्न कार्यक्रम मे पीटी,परेड, योगासन,सुर्य नमस्कार, पिरामिड,व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी जोरो से चल रही है !वही राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय व न्यु मोर्डन उच्च प्राथमिक विद्यालय व पिंक मॉडल उच्च माध्यमिक मे भी स्वाधीनता दिवस के अवसर पर बच्चे सांस्कुतिक कार्यक्रमो की तैयारी जोर शोर से करते नजर आ रहे है।
0 टिप्पणियाँ