मोदरान मे व्याख्याताओ ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
मोदरान न्यूज
जे जे राजपुरोहित
5अगस्त2017
स्थानीय आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के व्याख्ताओ ने काली पट्टी बांधकर वेतन वूर्द्धी रोकने व ग्रैड-पे कटौती के फैसले का विरोध जताया
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय विद्यालय के व्याख्याता जितेन्द्र सिंह चारण ने बताया कि राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ रेसला के आह्वान पर आज विद्यालय के व्याख्याता प्रेमप्रकाश विश्नोई, पहाड सिंह जेतावत,लाखसिंह राठौड, व ज्योति जोया ने सरकार द्वारा प्राध्यापको के वेतन वृद्धि रोकने व ग्रेड-पे में कटौती के फैसले क विरोध मे हाथ पर काली पट्टी बांधकर शिक्षण करवाया
व्याख्याता श्री चारण ने बताया कि सरकार ने प्रध्यापको के वर्तमान मे वेतन मे कटौती करने के साथ ही आगामी वेतन वृद्धि रोकने का आदेश जारी कर व्याख्याताओ के साथ अन्याय किया है सरकार के ईस आदेश के विरोध मे व्याख्याता काली पट्टी बांधकर शिक्षण करवायेगे
फोटो- मोदरान आ. रा. मा. वि. व्याख्याता विरोध जताते हुए
0 टिप्पणियाँ