जीएसटी आम इंसान के लिए कैसे अनुकूल होगा यह बताएगी पुस्तक जीएसटी एक विश्लेषण
By
JJ MODRAN
-
August 6, 2017
मोदरान न्यूज
जोधपुर। जीएसटी एक विश्लेषण पुस्तक का विमोचन जल्द ही होगा। जयपुर निवासी प्रिया शर्मा ने इस पुस्तक को लिखा है। लेखिका प्रिया शर्मा ने दैनिक नगर प्रभा को बताया कि प्रस्तुत पुस्तक में राज्य एवं देश में जी.एस.टी.आम इंसान के लिए कैसे अनुकूल होगी और हमारे देश का आर्थिक निर्माण कैसे होगा आदि प्रमुख बिन्दुओं पर लेखिका ने गहनता से सोच समझकर लिखा है तथा इस पुस्तक को सरल भाषा में लिखा गया है ताकि आमजन तक पहुँच सके,पढ़ी जा सके व इस पुस्तक का उद्देश्य समझ आ सके,प्रिया शर्मा का कहना है कि इस पुस्तक को लिखने व मार्गदर्शन करने में उनके पिता टी.सी.शर्मा व माता माया शर्मा का बहुत बड़ा योगदान है’
’प्रिया ने बताया कि नया सवेरा संस्था के फाउंडर राकेश मिश्रा ने भी उन्हें बहुत मोटिवेट किया व प्रिया ष्नया सवेरा संस्थाकी ष्बेटी की शिक्षा,बेटी की रक्षाष्मुहिम की ब्रांड एम्बेसडर हैं,प्रिया का कहना है कि राकेश मिश्रा ने अभी हाल ही में अपने 1लाख 25 हजार वृक्ष 14 राज्यों में लगाकर पूरे किए हैं,साथ ही मिश्रा यह काम नंगे पैरों चलकर वृक्ष लगायें हैं और लोगों को जागरूक किया है,मिश्रा ने 1लाख किलोमीटर चलकर अपनी यह यात्रा 5जून पर्यावरण दिवस पर सम्पूर्ण की है,प्रिया मिश्रा के कार्य से काफी प्रभावित हुई और उनके साथ काम करने का मानस बनाया’
’प्रिया शर्मा सवेरा संस्थाष् की हर मुहिम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं’
’लेखिका का कहना है कि प्रस्तुत पुस्तक सभी पाठकों को पसंद आएगी व सराही जाएगी ऐसा उनका मानना है साथ ही उनके इस कार्य में मददगार सभी लोगों का वो आभार प्रकट करती हैं’
0 टिप्पणियाँ