भीनमाल में सड़कों की मरम्मत करवाने को लेकर टेक्सी यूनियन उतरा सड़को पर
ByModran News
Publish on
सितम्बर 18, 2017
at 21:33
जालोर/भीनमाल: जिले के भीनमाल शहर में मुख्य मार्गो से जाने वाली बदहाल सड़कों की मरम्मत नहीं कराने को लेकर सोमवार को जनहित संघर्ष समिति के बैनर तले शेखर व्यास नेतृत्व में टेक्सी यूनियन ने उपखण्ड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया. इस दौरान बड़ी सख्यां में टेक्सी यूनियन चालक प्रदर्शन कर रहे थे.
संघर्ष समिति ने विरोध प्रदर्शन करते हुए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया. धरने पर बैठे लोगों की मांग है कि में शहर में मुख्य सड़क का पुन: निर्माण जल्दी करवाया जाए. अध्यक्ष व्यास ने बताया कि भीनमाल शहर की सभी मुख्य मार्ग बुरी तरह जर्जर हो गया है. जिसको लेकर अभी तक कोई जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कदम नही उठाया जा रहा है. भीनमाल शहर की इस कारण यहां से गुजरने वाले मजदूर, किसान, टैक्सी चालक, रिक्शा चालक, विद्यार्थी, व्यापारी आमजन काफी परेशान हैं.
व्यास ने बताया की क्षतिग्रस्त सड़को से वाहनों का मेंटेनेन्स बढ जाता है, ओर टेक्सी चालक जो दिन में बड़ी मुश्किल से अपना रोजगार चलाते है उनको मेन्टनस का खर्च कर उनके ऊपर बड़ी परेशानी होती है. इसको लेकर शहरवासियों में भारी रोष व्याप्त है. ज्ञापन में एक महीने की चेतावनी दी गई है कि तुरंत प्रभाव से इन सड़कों का पुन: निर्माण नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
0 टिप्पणियाँ