मोदरान के विद्यालय की छात्राओ ने लोक नृत्य मे तीसरा स्थान प्राप्त किया
मोदरान न्यूज
जेजे राजपुरो़हित
19/9/2017
आदर्श राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोदरान स्टेशन की छात्राओ ने विगत दिनों दो दिवसिय जनसंख्या मेला 2017-18 जो कि आदर्श राजकिय उच्च माद्यमिक विद्यालय माण्डोली नगर मे आयोजित हुआ जिसमे सेमीनार, पोस्टर, रोल प्ले, लोक नृत्य, प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया विज्ञान प्रभारी मनीषा मीना ने बताया कि स्थानीय विद्यालय की छात्राओ ने लोक नृत्य मे भाग लेने वाली छात्रा भुमिका राठी, गायत्रीकुमारी, फैंसी कुमारी, खुश्बु कुमारी व गुडिया ने भाग लिया*
*इस अवसर पर विद्यालय के गुरुजनो मे व्याख्याता जितेन्द्रसिंह नरपुरा, प्रेमप्रकाश विश्नोई, केशराराम आर्य, अमराराम आर्य, ज्योति जोया, मनीषा मीना, मंजु मुंडेल व मदनलाल सहीत समस्त विद्यालय परिवार ने छात्राओ का स्वागत कर बधाई दि ।
0 टिप्पणियाँ