प्रेमी की बाहों में निर्वस्त्र थी बहन, अचानक पहुंच गया भाई और फिर...
मोदरान न्यूज
18 Sep 2017 09:31
मोदरान न्यूज
जेजे राजपुरोहित मोदरान

फाइल
बहन को प्रेमी की बाहों में आत्तिजनक हालत में देखकर भाई का खून खौल गया। भाई ने ऐसा कांड किया कि आसपास के लोग सहम गए। घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया। पढ़ें भाई ने अपनी बहने के प्रेमी के साथ क्या किया?...
घटना उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के अमरोहा की है। ढबारसी इलाके में एक भाई ने अपनी बहन को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। गुस्साए भाई ने युवक को बेहरमी से पीटा। ज्यादा पिटाई होने से वो बेहोश हो गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना के कुछ देर बाद मामले ने सांप्रदायिक रंग ले लिया। मामला दो समुदायों के बीच था, इसलिए गांव में तनाव फैल गया। फिलहाल पुलिस ने प्रेमिका के भाई के खिलाफ केस दर्ज किया है। दूसरे पक्ष ने भी घायल युवक पर छेड़खानी समेत कई आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस ने मामले को गंभीर देखते हुए जांच शुरू कर दी है।

फाइल
बताया जा रहा है कि एक युवती का दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों चोरी छिपे मिलते थे। शनिवार को युवती चारा लेने के बहाने जंगल गई। थोड़ी देर बाद प्रेमी भी पहुंच गया। अचनाक युवती का भाई मौके पर पहुंच गया और दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया।
पढ़ें:- बेटी ने मां को प्रेमी संग 'गंदा काम' करते देख लिया, तो बाप ने बिछा दी लाश
इस पर युवती के भाई को गुस्सा आ गया। उसने प्रेमी को जमकर पीटा। जिससे वो बुरी तरह लहूलुहान हो गया। जैसे ही युवक के परिजनों को इस घटना की जानकारी मिली वो मौके पर पहुंच गए और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया।
चूंकि मामला गंभीर था, इसलिए पुलिस ने लड़की के भाई पर एफआईआर दर्ज कर ली। थाना प्रभारी अजीत रोरिया का कहना है कि लड़की पक्ष के लोगों ने भी युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनकी तहरीर भी मिल गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
0 टिप्पणियाँ