नरपुरा मे एक शाम खेतलाजी के नाम पर विशाल भजन संध्या का आयोजन
मोदरान जन समय न्यूज
जगमाल सिंह राजपुरोहित
मोदरान के निकटवर्ती ग्राम नरपुरा मे एक शाम श्री सोनाणा खेतलाजी के नाम पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है
मिली जानकारी के अनुसार नरपुरा से सोनाणा खेतलाजी के लिए भक्त राज धन्नाराम प्रजापत द्वारा विगत 21साल से हर वर्ष नवरात्री महोत्सव पर पैदल यात्रा संघ निकाला जाता हैं लेकिन ईस साल चमत्कार हो गया है भक्त राज को सोनाणा खेतलाजी ने साक्षात दर्शन देकर बताया कि देवनगरी जुना नरपुरा मे ही मेरा मंदिर होना चाहीए मै प्रत्यक्ष रूप से आपके गांव नरपुरा मे विराजमान हु तब से सैकडो भक्तों ने सोनाणा खेतलाजी के नव निर्मीत मंदिर निर्माण को लेकर भक्तों से चढावा आ रहा हैं कुछ ही दिनो मे मंदिर निर्माण कि तैयारी पुर्ण हो रही है
वही गाव मे सोनाणा खेतलाजी के नाम सोमवार को एक विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है जिसमे श्री भैरव मित्र मंडल व समस्त ग्रामवासीयों के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है
0 टिप्पणियाँ