शरद पुर्णिमा को लेकर महोदरी माताजी मंदिर मे दर्शनार्थियो की लगी कतार
Modran News
10/4/2017 9:13:29PM
JJ MODRAN
मोदरान : कस्बे के स्थानीय कस्बे में स्थित श्री आशापुरी महोदरी माताजी मंदिर मे आज नवरात्री महोत्सव के बाद शरद पुर्णिमा को लेकर मंदिर मे सुबह से ही दर्शनाअर्थीयो की भारी भीड के साथ जय माताजी की जय घोष के साथ दर्शन किया वही आज कई गांवों से पैदल यात्रा संघ के जातरु भी हाथ मे ध्वजा लेकर माताजी के चरर्णो मे माथा टेक देश मे सुख शांति व समुद्धी की प्रार्थना किया ।
ईस अवसर पर मंदिर मे पुजारी गौरखपुरी गोस्वामी, प्रकाश पुरी व ट्रस्ट मंडल के दुर्ग सिंह चम्पावत सहीत हजारों दर्शनाअर्थी ने माताजी के दर्शन किया
वही मंदिर परिचर मे ट्रस्ट मंडल की ओर से मंदिर मे साफ सफाई व मरम्मत कार्यो की माकुल व्यवस्था रही।
0 टिप्पणियाँ