Ticker

6/recent/ticker-posts

मोदरान मे कचरा जलाने से नीम का पेड जल कर बिजली के तारो पर गिरा मुख्य सडक मार्ग पर बडा हादसा होते टला जेजे राजपुरोहित

मोदरान मे कचरा जलाने से नीम का पेड जल कर बिजली के तारो पर गिरा मुख्य सडक मार्ग पर बडा हादसा होते टला

जेजे राजपुरोहित

मोदरान न्यूज : क़स्बे मे आज स्वस्थ भारत मिशन के तहत रेलवे स्टेशन पर ग्राम पंचायत के सफाई कर्मचारीयों ने कचरा जलाने से दो नीम के पेड पुराने क्षतिग्रस्त पटवार भवन के अन्दर थे जिसमे से एक पेड जल कर यहा से मैन जालोर भीनमाल रोड पर 11के वी व एल टी लाईन पर गिर जाने से कई लोग बिजली के तारों की टुटने से नीचे आ जाने से बहुत बडा हादसा होते होते बच गया गनिमत यह रही की बिजली उस वक्त बंद थी वरना बहुत बडा मौत का तांडव हो जाता|

सरपंच मोदरान ग्राम ने बताया कि मैने जिला प्रशासन को कई बार मोदरान ग्राम के क्षत्रीग्रस्त पशु होस्पीटल, आयुर्वैदिक, पुराना चिकित्सालय भवन, व मोदरान रेलवे स्टेशन पर स्थित पटवार भवन को क्षत्तीग्रस्त है उसे हटाने का आदेश दिलावे लेकिन प्रशासन आज तक कोई आदेश नही देने से आज ये नीम का पेड मैन रोड पर बिजली के तारो पर गिर जाने से बहुत बडा हादसा होते होते रह गया वरना आज मोदरान मे मौत का तांडव मच जाता।

वही ग्रामीणो ने बताया कि हमने कई बार सरपंच व बिजली विभाग के कर्मचारीयो को अवगत करवाया कि ये नीम का पेड गिर कर हादसा हो सकता है लेकिन किसी ने ईस और ध्यान नही दिया।
वही पुरे स्टेशन का कचरा व गंदे पानी की निकासी इस पटवार भवन मे होने से पास मे स्थित स्कुल के छात्र छात्राओ को व स्थानीय ग्रामीणो को हो रहा है। लेकिन मोदरान ग्राम पंचायत सहीत जिला प्रशासन ध्यान नही दे रहा ये भवन कभी भी गिरने से लोगो के मौत का कारण बन सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ