मोदरान अब दूधारू पशुओं को टैग से मिलेगी पहचान
आधार कीं तर्ज पर 12 अंकों का नंबर देकर लगाए जाएंगे टैग
पशु के साथ पशु पालकों कीं डिटेल मोजूद रहेगी
✍ जगमालसिंह राजपुरोहित
मोदरान न्@
कस्बे में सरकार अब आम आदमी के पहचान कार्ड कीं तर्ज पर पशुओं कीं भी पहचान तैयार करने जा रहती आपके। इसकेे दिए प्रयास भी शुरू कर दिए हैं।जिसमें न सिर्फ पशुपालक बल्कि संबंधित विभाग को विभागीय योजनाओं के किरियावनत में भी काफी राहत मिलेगी। इसके अंतर्गत प्राथमिक तोर पर सबसे पहले दूधारू पशुओं कीं पहचान दीं जाएगी । इसमें पशुओं को आधार कार्ड कीं तर्ज पर 12अको का नंबर देकर टैग लगाए जाएंगे यह नंबर ही उस पशुओं कीं पहचान होगी । इस नंबर के साथ साथ विभाग में पशु के साथ पशु पालक कीं डिटेल मोजूद रहेगी । इस पहचान से पशु पालकों कीं योजनाओं का लाभ मिलेगा टैग कार्ड में लगेगा 12 डिजिट का नंबर इसके लिए प्रथम चरण में दूधारू पशु गाय व भैस को पहचान दीं जाएगी ।इसके बाद अन्य पशुओं को भी पहचान नंबर मिलेगा ।पहचान के अंतर्गत प्रत्येक पशु के कान पर टैग लगेगा ।इस टैग पर 12अको का एक नंबर अंकित होगा ।यह नंबर ही पशु कीं पहचान होगी ।इस नंबर के आधार पर पशु व पशु पालकों का रिकार्ड पशु विभाग के पास सुरक्षित रहेगा । पशुओं कीं तस्करी पर लगेगी लगाम । पशुओं को पहचान मिलने के बाद क ई प्रकार का लाभ मिलेगा ।इसमें पशुओं कीं बिमारी का रिकार्ड अस्पताल में नंबर के आधार पर रहेगा साथ ही उन्हें खरीद फरोखत करने का रिकार्ड भी रहेगा ।पशु कीं एक तहसिल व जिले से दूसरी तहसिल व जिले में बैचान होने पर पशु गणना में भी कटोती व बढ़ोतरी कीं जाएगी ।पशु गणना व रिकार्ड अपडेट रहना ।पशुओं कीं तस्करी पर भी लगाम लगेगी । पशुओं को लगाया टैग पशु चिकित्सा विभाग कीं ओर से शुरू कीं गई योजना के अंतर्गत पशु अस्पताल के माध्यम से विभाग ने पशुओं को टैग लगाने का काम शुरू कर दिया हैं । अब तक करिबन करिबन पशुओं को विभाग टैग लगा चुका हैं ।इसके बाद पशु विभाग घर घर जाकर पशुओं को टैग लगाए जाएंगे ।।
0 टिप्पणियाँ