*राधे-कृष्णजी ठाकुर जी के के नव निर्मित मंदिर मे मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी जोरो पर*
*मोदरान न्यूज*
*✒जगमालसिंह राजपुरोहित*
राजस्थान की मरुधरा स्वर्णगिरी की छाया वीरभूमि जनपद जालोर की धर्मनगरी श्री माताजी के गांव मोदरान नगर मे श्री राधे-कृष्ण जी ठाकुरजी के नव निर्मित मंदिर मे मूर्ति स्थापना एव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के रविवार 6मई से गुरु वार 10मई 2018 तक समस्त मोदरान नगरे के राजपुरोहित समाज के जागरवाल, सांथुआ व पोकरणा परिवार की और से महा आयोजन किया जायेगा जिसकी तैयारी जोर शोर से चल रही हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जालोर जिले के मोदरान माताजी के गांव मे राधा कृष्ण ठाकुरजी के नव निर्मित मंदिर मे मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा विष्णु महायज्ञ, विशाल संत सम्मेलन एव संत महात्माओं द्वारा प्रवचन व विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा
Modran News
यह रहेंगे कार्यक्रम
*प्रथम दिवस*
रविवार 6मई को जलयात्रा लाभ-अमुतवेला, प्रायश्चित, गणपति पूजन पुण्याहवाचन मातृका पूजन वर्धिनी कलश पूजन मंडप प्रवेश ऋत्विकवरणं, अग्नि स्थापना, सायं पूजन, आरती बंदौला, सुबह शाम भजन संध्या
*द्वितीय दिवस*
सोमवार 7मई को
स्थापित देवता प्रातः पूजन, प्रधान हवन, विष्णु यज्ञ, 108 कलश द्वारा त्रिवेदी, स्नपन विधान , कुटीर होम, धान्यादिवास , सायं कालीन पूजन , महाआरती बन्दौला सुबह शाम एवं भजन संध्या
*तृतीय दिवस*
मंगलवार 8 मई को
स्थापित देवता पूजन, प्रातः पूजन , प्रधान हवन , विष्णु यज्ञ आहुति , तत्वन्यास, शिखर स्नपन, विधान सायं कालीन पूजन, महाआरती बंदौला सुबह शाम एवं भजन संध्या
*चतुर्थ दिवस*
बुधवार 9 मई को
स्थापित देवता प्रातः पूजन, प्रधान हवनात्मक , कर्म, मूर्तिलोकपालवान, शांतिक पुष्टिक हवन, देवस्नपन, प्रासाद, वास्तु, शिखर स्नपन, स्थापित देवता हवन , शयनाधिवास, सायं पूजन, महाआरती, बन्दौला, सुबह शाम एवं भजन संध्या
*पंचम दिवस*
गुरुवार 10 मई को
स्थापित देव पूजन, तोरण वंदन, ध्वजा स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा ,प्रातः वृषभलग्न, बलिदान ,पुर्णाहूती वसोर्धारा, महाआरती स्वागत, उद्बोधन एवं महाप्रसादी
Modran News
*कार्यक्रम मे यह रहेंगे मौजूद*
श्री श्री 1008तुलसारामजी महाराज ब्रह्मधाम आसोतरा, श्री शंकरस्वरुपजी ब्रह्माचारीजी महाराज सरत, श्री रामानंदजी महाराज श्री आत्मानंदजी समाधी धाम जालेर, श्री दण्डी स्वामी देवानंदजी सरस्वती महाराज रानेश्वर महादेव मंदिर कालंद्री, श्री निर्मलदासजी महाराज कब्र आश्रम बालोतरा, श्री सत्यानंदजी महाराज रविधाम गुजरात, श्री राजयोगी निर्मलनाथजी महाराज कदरी मठ मैंग्लोर कर्नाटका, श्री दत्तचरणानन्दजी महाराज गोधाम पथमेडा, श्री गंगानाथजी भैरुनाथजी अखाडा जालोर, रणछोडभारतीजी लेटा मठ, रावतभारतीजी गोल-उम्मेदाबाद मठ , महेन्द्रभारतीजी जागऩाथजी मठ, ब्रह्माननंदजी महाराज रायपुरिया मठ, श्री तिर्थानंन्दजी कैलाश आश्रम खाण्डादेवल, बाबुगिरी महाराज पूनासा मठ, भोलारामजी महाराज धनानी मठ, हीरानन्दजी मांझीगांव बालोतरा, प्रेम भारतीय गजीपुरा मठ, लेहरभारतीजी बडगांव मठ, काशीनाथजी करडा मठ,व विष्णुस्वरुपजी महाराज गायत्री आश्रम सांथु सहीत विभिन्न साधु संतों ते सानिध्य मे प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा
Modran News
*प्रतिष्ठा महोत्सव के आकर्षण*
प्रतिष्ठा महोत्सव के आकर्षण राजस्थान के सुप्रसिद्ध कलाकारों मे
रवीवार को माधुरी वैष्णव शर्मा एंड पार्टी सृष्टि जांगीड,
सोमवार को रामेशवर माली एंव जगीया पिंटीया सरदारसिंह राजपुरोहित, द्वारा झांसी की प्रस्तुती,
मगलवार को आशा वैष्णव व सरिता खारवाल एंड मनोज रिया एंड पार्टी नई दिल्ली, व
बुधवार को प्रकाश माली महेन्द्रसिंह राठौड एंव कविता पंवार एंड पार्टी व मंच संचालन नवरत्न शास्त्री सोनी द्वारा किया जायेगा वही अन्तिम दिवस पर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दिन फले चुंदडी का आयोजन समस्त राजपुरोहित जागरवाल पोकरणा, व सांथुआ परिवार द्वारा किया जायेगा ।
Modran News
0 टिप्पणियाँ