धर्म में हुई मोधरा नगरी उमड़ा आस्था का सैलाब ठाकुर जी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
मोदरान से जगमाल सिंह राजपुरोहित
माताजी गांव मोदरान मे ठाकुरजी राधे कृष्णा के नव निर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज जल यात्रा के साथ 6मई रविवार को आरम्भ हुआ जो आज गुरुवार को सैकडो साधु संतों के सानिध्य मे शुभ मुहूर्त मे प्रात:काल नव निर्मित मंदिर मे पुजा-पाठ के साथ ही सम्पन्न हुआ ।
प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार व गुरुवार को दिनभर मंदिर में श्रद्धालुओ का हुजुम उमडता रहा ।यजमानों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महायज्ञ मे आहुतियां दी। वही आज राधे कृष्णा ठाकुरजी मंदिर मे सवेरे से ही गाजे बाजे के साथ जयजयकारो के साथ तोरण वंदन मड़गांव निवासी भवरसिहजी किशनाजी सांथुआ परिवार द्वारा किया। वही रंग बिरंगे परिधानो मे सजीधजी बालिकाए व युवतियां मंगलगीत गाती महिलाए भक्तिगीतों मे थिरकते पुरुष, रथ, हाथी, घोडा , ऊट मे डिजे बेंड की मधुर धुन मे शोभायात्रा का नजारा देखते ही बन रहा था
सुबह अभिभीत मुहूर्त मे गाजे -बाजे के साथ मंदिर के शिखर पर ध्वज दण्ड स्थापना, मुख्य क्लश ईण्डा स्थापना, रंग मंडल क्लश ईण्डा स्थापना व श्रृंगार छतरी क्लश ईण्डा स्थापना के साथ ही श्री मंदिर मे राधा कृष्णजी ठाकुरजी की मूर्ति स्थापना, हेलीकॉप्टर द्वारा पुरे मोधरा नगरी मे संतों के सानिध्य मे पुष्प वर्षा के साथ साथु संतों का स्वागत किया वही चढावों के लाभार्थीयो का बहुमान किया गया
वही शुक्रवार को जागरवाल युवा मंडल समाजसेवीओ व कार्यकर्ता का स्वागत समारोहों भी आयोजित किया जायेगा
साधु संतों मे आसोतरा से तुलसारामजी, कदरीमठ से निर्मलनाथजी, व रविधाम से सत्यानंदजी सहीत करीब दो दर्जन मठाधीश महात्मा व सैकडो साधु संतों ने ऐतिहासीक प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लेकर श्रद्धालुओ को आशिर्वाद दिया
वही बुधवार को प्रकाश माली महेन्द्र सिंह राठौड, कविता पंवार व चैतन जादुगर ने भजनो की प्रस्तुती दिया वही मोदरान गांव कि छोटी सी बालीका कृष्णा ने शानदार डांस " जहा डाल डाल पर.... व धरती धोरा री नामक गाने पर " किया गया
प्रतिष्ठा महोत्सव मे गौ रक्षा कमांडो फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एस टाईगर, व भीनमाल भाजपा विधायक पुरा राम चौधरी सहीत कई जन प्रतिनिधियो ने ऐतिहासीक प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लिया ।।
0 टिप्पणियाँ