जालोर : पत्रकार कान्तिलाल मेघवाल ने बनाई हैट्रिक ।
हरियाणा के करनाल में आयोजित राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन में तीसरी बार राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्र गौरव अवार्ड से हुए सम्मानित ।
मोदरान से जगमाल सिंह
राष्ट्रीय पत्रकारों में शुमार जन समय न्यूज़ के उर्जावान एवं सक्रिय पत्रकार उम्मेदाबाद के कान्तिलाल मेघवाल ने बनाई हैट्रिक । उन्हें तीसरी बार पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्र गौरव अवार्ड से हरियाणा के करनाल में स्थित होटल प्रेम प्लाजा में सम्मानित किया गया । ज्ञात रहे कि राष्ट्रीय सम्मान समारोह एन्टी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित किया । जिसमें पूरे देशभर से 200 से भी ज्यादा वरिष्ठ पत्रकारों को भी पत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया । जिसमें सम्पूर्ण राजस्थान से एकमात्र युवा कलमकार एवं राष्ट्रीय कलमकारों में शुमार जन समय न्यूज़ जालोर के उभरते हुए उर्जावान एवं सक्रिय उम्मेदाबाद के कांतिलाल मेघवाल की भी प्रमुख भूमिका रही । मेघवाल इस राष्ट्रीय स्तर के राष्ट्र गौरव अवार्ड समारोह में एक अति विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। जिसमें समारोह समारोह की अध्यक्षता पूजनीय श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती महाराज , पदमश्री विजय कुमार शाह , हरियाणा महिला आयोग की चैयरपर्सन श्रीमती प्रतिभा सुमन , ऑल इण्डिया अचीवर्स कॉन्फ्रेंस के निदेशक एवं बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन , आईजी हरियाणा पुलिस श्रीमती सुमन मंजरी , मिसेज यूनिवर्स अरब एशिया अनुपमा शर्मा, देश के विख्यात टैक्स गुरु शरद कोहली, एवं ऑल मीडिया प्रेस एसोसिएशन के राष्ट्रीय उप प्रबन्धक जालोर जिले के उम्मेदाबाद से कान्तिलाल मेघवाल आदि कई विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की । एवं कार्यक्रम की सानिध्यता एन्टी करप्शन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र अरोड़ा एवं कार्यक्रम में मंच संचालन की भूमिका हॉलीवुड एवं बॉलीवुड की विख्यात एंकर सिमरन डीनज आहूजा ( फ़िल्म फेयर , आईफा अवार्ड की प्रमुख भूमिका रही। मेघवाल इससे पहले भी एक बार मिशन सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो चुके हैं । और हाल ही 7 मई को मेघवाल को इण्डिया स्पोर्ट्स संघ के तत्वावधान में देश की राजधानी नई दिल्ली में भी राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चुका हैं । मेघवाल को तीसरी बार पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्र गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया। मेघवाल को एन्टी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया में राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी के पद पर भी नियुक्त कर उन्हें प्रमाण पत्र भी दिया गया ।मेघवाल मीडिया के क्षेत्र में जालोर जिले ही नहीं अपितु सम्पूर्ण राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे भारत देश के वरिष्ठ पत्रकारों में शुमार हैं । मेघवाल ऑल मीडिया प्रेस एसोसिएशन जो भारत सरकार द्वारा पंजीकृत संस्था हैं, उसके राष्ट्रीय उप प्रबन्धक के पद पर रहकर अपनी पूरी ताकत लगाकर पत्रकारों के साथ हो रहे अन्याय के साथ डटकर लड़ाई लड़ते हैं। यह मिशन सुरक्षा परिषद के पत्रकार एवं लेखक प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय सचिव पद पर बतौर सेवाएँ दे रहे हैं । हाल ही मेघवाल अखिल भारतीय जर्नलिस्ट एवं मास मीडिया फैडरेशन के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर के पद पर भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मेघवाल देश के कई प्रतिष्ठित संगठनों के राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित पदों पर हैं । मेघवाल एक सक्रिय एवं ऊर्जावान पत्रकारों से मशहूर हैं । इन्हें हाल ही दैनिक नगर प्रभा समाचार पत्र का अतिथि सम्पादक के बतौर अपनी सेवाओं से जनता को लाभान्वित कर रहे हैं। यह जनता की एवं पत्रकारों की हर समस्या को मीडिया के माध्यम से प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाते हैं एवं उनकी प्रत्येक समस्या का समाधान करवाने में पूर्ण रूप से भरसक प्रयास करते हैं । मेघवाल जन समय न्यूज़ के प्रमुख संवाददाता के रूप में भी जाने जाते हैं । अगर मेघवाल को मीडिया सहित तमाम सामाजिक संगठनों के ऑल राउंडर के रूप में संज्ञा दी जाए तो कोई अतिशयोक्ति की बात नहीं हैं। मेघवाल समाज के पूरे राजस्थान ही नहीं अपितु संपूर्ण भारत में कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में विख्यात हैं । इनको आज हरियाणा के करनाल में स्थित होटल प्रेम प्लाजा में तीसरी बार पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्र गौरव अवार्ड से प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया । मेघवाल मूलतः जालोर जिले के उम्मेदाबाद गाँव के निवासी हैं। इनके पिता किसान हैं । मेघवाल देश के सुनिन्दा पत्रकारों में शुमार हैं । मेघवाल के तीसरी बार राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करने पर जालोर जिले ही नहीं अपितु सम्पूर्ण राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देशभर के पत्रकार एवं उनके समाजबंधुओं ने जब यह समाचार सुना तो उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई देने का तांता लगा हुआ हैं । मेघवाल स्वयं भी बहुत खुश हैं, कि उन्हें तीसरी बार पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा रहा हैं । राजस्थान के जयपुर से ईटीवी राजस्थान की पूर्व एंकर एवं वरिष्ठ समाजसेवी राखी शुक्ला एवं जयपुर से देश विदेशों में मशहूर गायिका गीतांजलि चक्रवर्ती एवं जयपुर से समाजसेविका निशा पारिक को भी राष्ट्र गौरव अवार्ड से मोमेन्टो एवं प्रशस्ति पत्र देकर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया । मेघवाल ने संदेश दिया कि आज जो भी मुझे यह भगवान का उपहार मिल रहा हैं, यह सब आप जैसे दोस्तों की दुआ और आशीर्वाद से ही मिल रहा हैं, तथा वो जिस राष्ट्रीय स्तर के पदों पर आसीन हैं, वो सब दोस्तों की दुआ और आशीर्वाद से ही हैं । तथा विशेष तौर से उन्होंने कहा कि यह सब संविधान निर्माता डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर की देन हैं , कि आज आज उन्हें यह मौका मिल रहा हैं ।।
0 टिप्पणियाँ