Ticker

6/recent/ticker-posts

सरकारी स्कुलो मे कक्षा 1से 8 तक के बच्चों को सप्ताह तीन दिन मिलेगी शुद्ध दुध

सरकारी स्कुलो मे कक्षा 1से 8 तक के बच्चों को सप्ताह तीन दिन मिलेगी शुद्ध दुध

मोदरान न्यूज
2/07/2018
जगमालसिंह राजपुरोहित
राज्य सरकार की ओर से इस नए सत्र के दौरान सरकारी विद्यालयों मे मीड डे मिल के साथ अन्नपूर्णा योजना के तहत पौष्टिक दुध की योजना शुरु की गई है ।
जो आज सोमवार से शुरू हो गई है । इसमे कक्षा प्रथम से आठवीं तक पढने वाले बालक बालिकाओं को प्रार्थना सभा के बाद सप्ताह के  अन्तर्गत  तीन दिन गर्म पौष्टिक दुध पिलाया जाएगा । वही बच्चों को यह  गुणवत्तापुर्ण दुध पिलाया जाएगा वही जॉच के दौरान में कमिया पाई गई तो संस्थाप्रधान के खिलाफ कारवाई की जाएगी ।
वही सोमवार को कस्बे के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोदरान स्टेशन, आशापुरी राजकीय  उच्च माध्यमिक विद्यालय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय,   सहीत आस पास के सभी सरकारी स्कूलों मे अन्नपूर्णा योजना का शुभारंभ किया गया। मोदरान मे  मुख्यअतिथी प्रवीण कुमार मेवाडा वार्ड पंच, पुनमचंद विश्नोई संस्था प्रधान, व SMC अध्यक्ष फुलसिंह की अध्यक्षता मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम मे संस्था प्रधान विश्नोई ने उपस्थित अभिभावको एव विद्धार्थीयो को दुध योजना के बारे जानकारी दी ।
इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के स्टाफ महेन्द्रसिंह, संगीता विश्नोई, आगंनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती प्यारी देवी सोनगरा, श्रीमती हिना सहित कई बच्चों के अभीभावक मौजुद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ