Ticker

6/recent/ticker-posts

हाई वोल्टेज विधुत लाइन के तार दे रहे है हादसे को आमंत्रण

हाई  वोल्टेज विधुत लाइन के तार दे रहे है हादसे को आमंत्रण

मोदरान NEWS
03.07/2018
जगमालसिंह राजपुरोहित

कस्बे  के निकटवर्ती थलवाड़ , धानसा, सैरणा,  व मोदरान स्टेशन पर सड़क के ऊपर 11  KV बिजली के तार ढीले होने के कारण कभी भी  बडा हादसा होने की हर समय सम्भावना होती  है ईस मार्ग पर लोदराऊ गाँव से लेकर  मोदरान गांव तक जगह जगह  बिजली के खंभों के तार ढीले होने से कभी भी किसी प्रकार का हादसा हो सकता है
वही ऐसी हालत में मोदरान रेलवे स्टेशन पर  बस स्टेंड पर तारो की ढिलाई के कारण कल एक  निजी बस में करंट आजाने  से  बस यात्री मे हडकप मच गया वही सहयोग से बिजली फोल्ड होते ही बंद हो गई वरना एक बडा हादसा हो सकता था
इस सम्बन्ध मे ग्रामीणों ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर भी शिकायत करने के बावजूद आज तक जर्जर पोल व तार मुख्य बाजार से हटवाया नही है ।जिससे आये दिन सुरत, अहमदाबाद जाने वाली स्लीपर कोच बसो को कई बार तारो के स्पार्क होने से कंरट लगते लगते रहा है ओटवाला उप सरपंच ने बताया की कल अहमदाबाद जाने वाली बस में बिजली के तार टंच होते ही बस मे बैठी सवारिया में हड़कंप मच लेकिन लाइन फॉल्ट होने से करंट पीछे से कट हो गया वरना बहुत बडा हादसा हो जाता

बस संचालकों, ग्रामीणों व ने जिला प्रशासन सहित बिजली विभाग के उच्च अधिकारीयों से तुरंत प्रभाव से मोदरान स्टेशन सहीत आस पास के गावो मे बिजली के तारो को ऊपर करवाने व क्षत्रिग्रस्त विधुत पोलो को हटाने की मांग किया है!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ