Ticker

6/recent/ticker-posts

चेन्नई - खेतेश्वर प्रीमियर लीग (KPL) क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

चेन्नई - खेतेश्वर प्रीमियर लीग (KPL) क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

*चेन्नई से - के के राज मकवाणा*
📽
चेन्नई में राजपुरोहित समाज के यूवाओ द्वारा प्रथम बार क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया 10 सितम्बर से शुरू होकर 15 सितंबर खेला गया उसमें कुल 8 टीमों
ने हिस्सा लिया उसमें आज फाइनल था 15 सितंबर को जिसमें पटेल किंगस 11 और राजपुरोहित कुल्ला 11 के बीच में मुकाबला था जिसमें पटेल किंग ने 110 रन का टारगेट दिया था और  राजपुरोहित कुल्ला 11 ने 111 रन बनाकर पटेल किंग्स 11 को पराजित किया टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक अशोक राजपुरोहित शांतिलाल राजपुरोहित जीतू राजपुरोहित तथा काफी अन्य मित्र मंडल ने मिलकर राजपुरोहित खेतेश्वर प्रीमियर लीग का आयोजन किया यह मैच चेन्नई के फोर्ट ग्राउंड में खेला गया साहूकारपेट से 2 किलोमीटर की दूरी पर उसमें आज फाइनल में काफी लोगों ने हिस्सा लिया तथा राजपुरोहित कुल्ला 11 को सभी खिलाड़ियों ने जीत की बधाई दी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ