Ticker

6/recent/ticker-posts

गोलासन का वेराई माता मंदिर दीपोत्सव पर जगमगाया

गोलासन का वेराई माता मंदिर दीपोत्सव पर जगमगाया

गोलासन से अनिल पुरोहित की रिपोर्ट

दीपावली की शुभ संध्या पर श्री वेराई माताजी मंदिर प्रांगण  गोलासन में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दीपोत्सव महोत्सव रखा गया था जिसमे 1100 दीपक प्रज्वलित किये गये जिसमे जय श्री राम , जय वेराई माँ , ॐ , स्वास्तिक आदि प्रकार की कलाकृतियों का निर्माण किया गया. इस अवसर कई ग्रामीणों ने भाग लिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ