*निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आगाज*
*आहोर/जालोर*
*रिपोर्ट-भरत भाटी*
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र जालौर के तहत राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ललित कुमार प्रजापति की मौजूदगी में दयालपुरा गांव में बुनियादी व्यवसाय और सॉफ्ट कौशल शिक्षा परीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत निशुल्क कंप्यूटर परीक्षण का शुभारंभ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि बहन खुशबू अध्यक्षता गोविंद जोगसन द्वारा की गई खुशबू द्वारा कहा कि आज का परिवेश और तकनीकी युग को देखते हुए जीवन में कंप्यूटर का ज्ञान लेना बहुत जरूरी है मौजूदा दौर में कंप्यूटर का परीक्षण बहुत जरूरी है मंडल अध्यक्ष गोविंद है बताया कि इस कंप्यूटर परीक्षण में 25 बालिकाओं ने भाग लिया तीन महीने तक चलेगा अन्य कंप्यूटर के बारे में जानकारी दी संयोग राधे मित्र मंडल धर्मेंद्र चुंडावत मांगी लाल कैलाश मीणा ललित सेन कमलेश प्रजापति रामाराम सुरेश चूड़ी आदि लोग मौजूद थे ।
0 टिप्पणियाँ