Ticker

6/recent/ticker-posts

पिंटू सोनी लूट के मामले में छ आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने दस दिन में किया वारदात का पर्दाफाश

रामसीन : पिंटू सोनी लूट के मामले में छ आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने दस दिन में किया वारदात का पर्दाफाश

मोदरान न्यूज

रामसीन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत हुई लूट के मामले में पुलिस ने आरोपियों को दस दिन में ही पकडकर सफलता हासिल की। पुलिस अधीक्षक केसरसिंह शेखावत निर्देशन में हुई कार्रवाई में पुलिस ने लूट की इस वारदात में 6 आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक पुलिस थाना रामसीन में 7 जनवरी को जोडवाडा निवासी नटवरलाल उर्फ पिंटू पुत्र केसरीमल सोनी का कुछ लोगो ने अपहरण कर लिया। वारदात की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी करवाकर आरोपियों को पकडने का प्रयास किया। हालांकि लूटेरो ने पिंटू सोनी को सांचोर क्षेत्र में छोड कर फरार हो गए थे। पैसों के लिए पिंटू सोनी को योजना बनाकर अपहरण कर लूट की वारदात की गई। जिसमें तवाव निवासी बलवंतसिंह,  पुनासा निवासी मांगीलाल विश्रोई, पुनासा निवासी मोहनराम विश्नोई, जोडवाडा निवासी किशोर गर्ग, विजय को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं एक और आरोपी श्रवण विश्रोई की तलाश जारी है।  एसपी केसरसिंह शेखावत ने बताया कि यह सभी आरोपी वारदात में शामिल  है। मामले में इनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ