Ticker

6/recent/ticker-posts

मोदरान मे आशापुरी मंदिर का मुख्यद्वार का रेल्वे क्रासिंग सी ७४ बंद पैदल यात्रियों को भारी परेशानी

माँ आशापुरी मंदिर में दर्शनार्थियों की भारी भीड़, पैदल यात्री परेशान

मोदरान से जगमाल सिंह राजपुरोहित की रिपोर्ट के अनुसार

मोदरान गांव में स्थित हजारों साल पुराने मां आशापुरी माताजी मंदिर में चतुर्थदर्शी को लेकर दर्शनार्थियों की सुबह से ही भारी संख्या में भीड लगी रही वही रेलवे द्वारा माँ आशापुरी माताजी मंदिर के मुख्य द्वार के आगे रेल्वे क्रासिंग सी ७४ को आवागमन के लिए बंद कर देने से दर्शनार्थि जान जोखिम में डालकर रेलवे पटरी पार कर रहे जिससे पैदल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है श्रद्धालुओं की समस्या को लेकर माँ आशापुरी संघर्ष समिति का प्रतिनिधि मंडल सोमवार को जिला कलेक्टर महेंद्र सोनी व जालोर सिरोही सासद देवजी भाई पटेल से मुलाकात कर जिले के सुप्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल मां आशापुरी माताजी का मुख्यद्वार की रेल्वे क्रासिंग सी ७४ को मानव सहित फाटक लगवाने की मांग रखने पर उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक व रेल मंत्री को पत्र लिखकर तुरंत प्रभाव से रेल्वे क्रासिंग खोलने की मांग किया है
आपको ज्ञात रहे कि माँ  आशापुरी मंदिर के मुख्य द्वार की कई वर्षों से बनी रेलवे क्रासिंग कुछ रेलवे के अधिकारियों व समाज कंटको ने मिलकर अपने स्वार्थ को लेकर इस क्रासिंग को  बंद करवा  दिया है जबकि दो किलोमीटर दूर सी 76 पर मानव सहित फाटक खुलवाया गया है  ताकि अपने जमीन की कीमतों में भारी इज़ाफ़ा हो सके और उनके पास गोचर भूमि पर अतिक्रमण कर सके  जिससे कारण माँ आशापुरी माताजी मंदिर को  दर्शन के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों को मंदिर से बाहर अपने वाहन को खड़ा रखना पड़ता है जिससे दिव्यांग यात्रियो महिलाओं, बच्चो, व बुज़र्ग यात्रियो को रेल पटरी के ऊपर से  आने जाने में हमेशा भारी परेशानी होती है जिससे पैदल आने वाले दर्शनार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ