Ticker

6/recent/ticker-posts

मोदरान मे राष्ट्रीय पक्षी मोर की जान बचाई

राष्ट्रीय पक्षी मोर की बचाई जान 

मोदरान |

बेजुबान पक्षी बेसहारा पशुओं की सेवा और रक्षा मानवता के लिए एक बड़ा पुण्य का काम है। यह मिसाल पेश करते हुए...
राष्ट्रीय पक्षी मोर की बचाई जान

मोदरान से जगमाल सिंह राजपुरोहित की रिपोर्ट

मोदरान के श्री आशापुरी मंदिर के पास घायल मोर की जान बचाई और वन विभाग की टीम को बुला कर दिया
जानकारी के अनुसार  बेजुबानपक्षी बेसहारा पशुओं की सेवा और रक्षा मानवता के लिए एक बड़ा पुण्य का काम है। यह मिसाल पेश करते हुए गांव मोदरान के ग्रामीण मदनसिंह राठौड़, भोपाल सिंह सोढा,  जगमाल सिंह राजपुरोहित, किरण सोढा, मेवाराम सोलंकी, मोहम्मद रफीक, वीर सिंह, नारायण सिंह, गोपाल सैन , छगनलाल, तेजाराम सुथार सहित कई लोगों ने मोर को बचाने के लिए आगे आए  भोपाल सिंह ने बताया कि जब वह घूमने के लिए गांव के आशापुरी माताजी मंदिर जा रहा  था, तो रास्ते में उसे एक घायलावस्था में मोर मिला। जिसे कुत्ते काटा या किसी ने घायल कर दिया था । उसने दौड़ कर मोर को  बचा कर जन समय न्यूज रिपोर्टर व वन विभाग रामसीन के वन रक्षक सुमेराराम, नरीगाराम, व नारायणा राम को सुपुर्द कर दिया । वहीं उसे उठाकर प्रकाश विश्नोई के  मेडिकल पर  ले गया। जहां पर विशेषज्ञ ने मोर का इलाज किया।

मोदरान . घायलमोर के साथ  जगमाल सिंह राजपुरोहित

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ