ट्रेन की चपेट मे आने से रानीवाडा काबा के प्रधानाध्यापक की मौत
मोदरान से जगमालसिंह राजपुरोहित की रिपोर्ट
निकटवर्ती रेलवे स्टेशन बाकरा रोड व मारवाड बागरा के बीच आज दोपहर को भगत की कोठी से अहमदाबाद जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के आगे एक व्यक्ति मौत हो गई ।
पुलिस सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार रुपाराम पुत्र तारजी मेघवाल (उम्र 54) निवासी डकातरा की ट्रेन की चपेट मे आने से मौत हो गई
आपको बता दे की रुपाराम रानीवाडा काबा के राजकीय विद्यालय मे प्रधानाध्यापक के पद पर पिछले दस वर्ष कार्यरत थे ।
रानीवाडा काबा में मौत की खबर मिलते ही गाव में शोक की लहर छा गई ।
0 टिप्पणियाँ