Ticker

6/recent/ticker-posts

मरुधर देवासी समाज शिक्षण संस्थान की ओर से प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ आयोजित-

मरुधर देवासी समाज शिक्षण संस्थान की ओर से प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ आयोजित- 


जालोर ब्यूरो रिपोर्ट 

कृष्णा देवासी पांथेडी 


शोशल मीडिया से उभरा ग्रूप जमीनी स्तर पर चल रही संस्था से  ज्यादा चर्चा में है आपको बता दे की शोशल मीडिया पर सभी प्रवासियो को एकजुट कर बनाया गया वोटसोप ग्रुप आज किसी जमीनी स्तर पर चल रही संस्था से कम नहीं है वही हर वर्ष कार्यक्रम की जगह अबकी बार मरुधर देवासी समाज शिक्षण संस्थान ने प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जिसमे प्रतिभा सम्मान समारोह व नवचयनित कर्मचारी व टोप पर रहने वालो को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम महंत श्री राजभारतीजी महाराज, पारसारामजी महाराज, गंगानाथजी महाराज व तिर्थगिरीजी महाराज के सानिध्य मे संपन्न हुआ।कार्यक्रम के पुर्व जागरण का भी आयोजन हुआ।कार्यक्रम के दौरान समारोह मे भाग लेने वाले सभी भामाशाहो का हार्दिक स्वागत व सम्मान किया गया। वही टोप छात्र-छात्राओ को मोमेण्टो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालक छोगाराम देवासी ने किया। इस मोके पर देवासी समाज के सेकडो लोग मोजुद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ