Ticker

6/recent/ticker-posts

मोदरान में भी विजयी जुलुश निकालकर जश्न मनाया

विजयी जुलुश निकालकर जश्न मनाया


मोदरान (जालोर) 

जालोर जिले के मोदरान   कस्बे में लोक सभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार देवजी भाई पटेल के भारी बहुमत से विजयी होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं व मोदी भक्तो द्वारा पहले फटाका फोड़ कर व बाद में विजयी जुलुश निकाल कर खुशी जाहिर की। 



विजय जुलस मोदरान में रेलवे स्टेशन, आशापुरी माताजी चौराहा, इंदिरा कॉलोनी, मोदरान गाँव, राजपुरोहित, जागरवालो, सोढों व राजपूतों के  मौहल्ले में  होकर गांव के मुख्य मार्गों से होकर डिजे के म्युजिक डांस के साथ नाचते गाते हुए निकाला गया ।जिसमें हजारों ग्रामीण व भाजपा के कार्यकर्ता भी मौजूद थे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ