Ticker

6/recent/ticker-posts

सांथू के जितेंद्र राजपुरोहित को रक्षा द फआउंडेशन के कृष्णा जिले का जिला अध्यक्ष नियुक्त ।



मोदरान न्यूज 

@ जगमालसिंह राजपुरोहित

बधाई संदेश 

जालोर जिले के सांथू निवासी जितेंद्र कुमार राजपुरोहित को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले का जिला अध्यक्ष नियुक्त करने पर अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज व 36 कॉम समाज बंधुओं ने हार्दिक अभीनंनदन एंव शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है  

इस  रक्षा  द सेवियर फाउंडेशन संगठन  की पुरी टीम के  पदाधिकारीयों व विस्तार की जिम्मेदारी दिया है  संगठन के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष के पद पर अनिता राजपुरोहित को जिम्मेदारी दिया गया है 

राजपुरोहित ने बताया की जल्द ही हमारे इस संगठन की राजस्थान सहित पुरे देश में कार्यकारणी बनायी  जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ