Ticker

6/recent/ticker-posts

मोदरान में मुख्य मार्ग पर पक्के निर्माण कार्य हो रहे हैं प्रशासन मौन, ग्रामीणों को आवागमन में हो रहा है भारी परेशानी।

मोदरान 

जालोर जिले के मोदरान मोदरान गाँव में ग्राम पंचायत की लापरवाही व अनदेखी के चलते अवैध रूप से मुख्य मार्ग पर पक्के निर्माण कार्य हो रहे हैं 

वही कई जगह पर ग्रामीणों ने बिल्डीग बना कर रोड के ऊपर बरामदे व सतह भी दो तीन फूट बाहर निकाल कर पक्के मकान बनाने के बावजूद ग्राम पंचायत व सार्वजनीक निर्माण विभाग भीनमाल कोई कार्यवाही नहीं कर रही है जिससे वाहन चालकों को व ग्रामीणों को इस मार्ग पर आने जाने में भारी परेशानी होती है 

मोदरान के ग्रामीणो ने मोदरान गाँव व मोदरान स्टेशन सहीत आशापुरी माताजी जाने वाले मुख्य मार्ग पर हो रहे अतिक्रमण को रुकवाने व अवैध रूप से मुख्य मार्ग पर पक्के निर्माण करने वाले अतिक्रमणकारीयो को हटाने की मांग किया है  

मोदरान में मुख्य मार्ग पर फैल रहा अतिक्रमण 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ