गवारिया समाज कबाडी युवा संगठन की नयी पहल
जगमालसिंह राजपुरोहित
@ मोदरान /जालोर ।
गवारिया समाज कबाडी युवा संगठन की पहल से युवाओं ने समाज की एक बहीन की दुर्घटना से गम्भीर हालत में घायल अवस्था में जोधपुर में भर्ती करवाई बहीन मीरा के परिवार की आर्थिक स्थित अच्छी नहीं होने पर युवा संगठन ने बाईस हजार सात सौ रुपये एकत्रीत कर उनकी सहायता की गई ।
सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार गत दिनों में अगडाऊ निवासी धीराराम गवारिया की पुत्री मीरा बहन की दुर्घटना हो गई थी जिसमे मीरा बहिन की दुर्घटना से हालत गम्भीर रूप से खराब होने के कारण उसको जोधपुर मथुरा दास हॉस्पिटल में भर्ती कराए गई थी।
वही धीराराम गवारिया की आर्थिक स्थिति बहुत खराब होने के कारण उसके पुत्री मीरा बहीन का इलाज नही करा सकता था
गवारिया समाज कबाडी युवा संगठन के युवाओ ने मिलकर धीराराम के परिवार को आर्थिक सहायता में 22,700 रुपए एकत्रित करके दिया गया,
कबाडी युवा संगठन गवारिया समाज के युवा गरीब लोगों की सहायता करती रहती हैं।
ये सूचना गवारिया समाज कबाडी युवा संगठन के सयोंजक गोपाल गवारिया लालानी मुछाल ने दी हैं।
0 टिप्पणियाँ