राजस्थान के बजट से जैसलमेर के नहरी किसानों के आएंगे अच्छे दिन
जैसलमेर।
वित्तमंत्री के तौर पर राजस्थान का बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीमावर्ती जिले जैसलमेर के नहरी किसानों समेत ग्रामीण क्षेत्रो में निवास करने वालो की सुध ली है। इंदिरा गांधी नहर परियोजना के द्वितीय चरण में नाबार्ड के वित्त पोषण से 179 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके तहत जैसलमेर जिले में शहीद बीरबल शाखा प्रणाली में 368 किलोमीटर लम्बाई के कार्यो से जैसलमेर तहसील के 25 हजार किसानों को फायदा मिलेगा। जिसमे दाँतोर, नाचना, अवाय और संकड़िया क्षेत्र में खुशहाली आएगी। इसके अलावा इंदिरा गांधी नहर परियोजना के अंतिम छोर में आए जैसलमेर के किसानों को राजस्थान सरकार की ओर से पंजाब व केंद्र के साथ जीर्णोद्धार के लिए किए गये एमओयू से सीपेज के नुकसान में कमी का लाभ मिलने की बात कही गई है।
0 टिप्पणियाँ