Ticker

6/recent/ticker-posts

रामा में जोरदार बारिश के कारण मडाली में पानी लबालब* *पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश रामा में*

*रामा में जोरदार बारिश के कारण मडाली में पानी लबालब*


*पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश रामा में*



*रामा (जालोर) से नेमसिंह राजपुरोहीत की रिपोर्ट*




जालौर जिले के रामा गांव में पिछलेचौबीस घंटे से लगातार बारिश के कारण जगह जगह जल भराव हो रहा है ।

वही  रामा गांव में लगातार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया  ।

बारीश के कारण रामा गांव में  मडाली तालाब में भी पानी आवक बहुत ही भारी हो गई है ।
वही बारिश के कारण जगह-जगह पानी भर गया है जिससे सम्पर्क गांव से ठप्प सा हो गया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ