Ticker

6/recent/ticker-posts

वार्डों की लॉटरी निकलते ही शिवगंज पालिकाध्यक्ष कंचन को किया निलंबित

वार्डों की लॉटरी निकलते ही शिवगंज पालिकाध्यक्ष कंचन को किया निलंबित

kanchan solanki welcome to modi

Modran News 

 @ सिरोही. स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं संयुक्त सचिव ने बुधवार को शिवगंज पालिकाध्यक्ष कंचन सोंलकी को निलंबित कर दिया है। निदेशक उज्ज्वल राठौड़ ने बताया कि अध्यक्ष कंचन सोलंकी के विरूद्व व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचा कर अनियमितता किये जाने की शिकायत प्राप्त होने पर विभाग द्वारा प्रारम्भिक जांच करवाई गई। जांच अधिकारी की ओर से भेजी गई जांच रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया अनियमितता होना पाया गया। कंचन सोलंकी के विरुद्ध लगाये गये आरोप काफी गम्भीर प्रकृति के पाये जाने के कारण दुराचरण की श्रेणी में आते है। राज्य सरकार द्वारा उनके विरुद्ध राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा (3) (4) के अन्तर्गत न्यायिक जांच करवाये जाने के लिए प्रकरण भेजा गया है। कंचन सोलंकी के पद पर बने रहने से न्यायिक जांच प्रभावित किये जाने की संभावना है। अत: राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 39 (6) के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य सरकार कंचन सोलंकी को नगर पालिका शिवगंज अध्यक्ष एवं सदस्य के पद से तुरन्त प्रभाव से निलम्बित करती है

आज ही निकली है वार्डों की लॉटरी
आपको बता दें कि आगामी चुनावों के लिए आज की प्रशासन ने नए सिरे से लॉटरी निकाली है। इसी दिन निलंबन कर दिया गया है। जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है। आपको बता दें कि सिरोही के निकायों में गड़बडिय़ों को लेकर चर्चा का विषय रहा है। इससे पहले पिंडवाड़ा में बोर्ड में बिखराव हुआ। उसके बाद सिरोही नगरपरिषद के सभापति ताराराम माली को भी पद से हटना पड़ा और अब शिवगंज पालिकाध्यक्ष कंचन सोलंकी निलंबित हो गई। ये सभी भाजपा पार्टी से जुड़े हुए थे और वर्तमान में राज्य में सरकार कांग्रेस की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ